Our Forum

माइक्रोसॉफ्ट विण्डो का प्रयोग करने वालो को पायथन में बना यह सेटअप फाइल डाउनलोड कर लेना चाहिये =

https://yt-dl.org/latest/youtube-dl.exe

तत्पश्चात कम्प्यूटर के किसी भी ड्राइव,जैसे कि D:,में YT नाम का नया फोल्डर बना लें और उसमें youtube-dl.exe फाइल को डाल दें । फिर youtube-dl.exe को डबल क्लिक करने पर इन्सटॉल हो जायगा ।

अब D:\YT\ पथ में ही पहले बतलाये गये ffmpeg फोल्डर को कॉपी करके रख दें ।

उसी पथ में Download नाम का नया फोल्डर बना लें जिसका पूरा पथ होगा =
D:\YT\Download

अब विण्डो कमाण्ड प्रॉम्प्ट में पथ बदलने के लिये निम्न कमाण्ड टाइप करके एण्टर दबायें —

cd /d D:\YT

यूट्यूब के जिस वीडियो अथवा सम्पूर्ण प्ले−लिस्ट को डाउनलोड करना है उसका पूरा लिंक निम्न कमाण्ड में LinkToVideoOrPlaylistHere के बदले लिख दें =

youtube-dl -f bestvideo+bestaudio LinkToVideoOrPlaylistHere -o /Download/%(title)s.%(ext)s —ffmpeg-location %CD%\ffmpeg\bin

उदाहरणार्थ १९५४ ईस्वी की फिल्म “नागिन” के कई लिंक यूट्यूब पर मिलेंगे जिनमें सारे अच्छे लिंक के हैं किन्तु उनमें कुछ लिंक डेढ़ जीबी के होने पर भी घटिया है जबकि यह लिंक बहुत ही अच्छा है,किसी बिन घिसे ऑरिजिनल ट्रैक से बनाया गया होगा =https://www.youtube.com/watch?v=Su6vKZQl4o0

( उपरोक्त लिंक 720p में 797 MB का है,यदि आपके पास तीव्र नेट है तो शेमारू का लिंक निम्न है जो 1080p में 3.03 GB का है =
https://www.youtube.com/watch?v=tfDHdOfvNgc )

सीधे डाउनलोड न करें,उपरोक्त विधि से youtube-dl द्वारा करें,तब कोई प्रतिबन्ध नहीं लगेगा और सर्वोत्तम वर्सन डाउनलोड होगा ।

अतः यूट्यूब पर कौन सा लिंक बेहतर है यह ढूँढना आपका कार्य है । यदि पथ उपरोक्त है तो कमाण्ड देने पर वह वीडियो डाउनलोड हो जायगा । बिना आवाज वाला जो भी bestvideo होगा और बिना पिक्चर वाला bestaudio डाउनलोड होकर स्वतः जुड़कर एक फाइल बन जायेंगे,अर्थात् demux किये गये दोनो फाइल स्वतः remux होकर स्वतः सर्वोत्तम उपलब्ध फॉर्मेट में रूपान्तरित होकर आपको मिलेंगे ।

https://9xbuddy.org द्वारा demux किये गये दोनो फाइलों को डाउनलोड करके ffmpeg द्वारा remux करने की जो विधि मैंने वीडियो एडिटिंग वाली लेखमाला के भाग−१ में बतायी थी उसे गूगल कम्पनी के स्वामित्व वाली यूट्यूब ने ही फेसबुक को घूस देकर हटाया था जो उसकी अवैध हरकत थी,क्योंकि शेमारू जैसी हजारों कम्पनियों से पैसा लेकर गूगल सर्वोत्तम फाइले बेचने देती हैं । youtube-dl.exe पर गूगल प्रतिबन्ध नहीं लगा सकती है,फिर भी फेसबुक पर उपरोक्त लेख या पद्धति देने पर गूगल फेसबुक पर दवाब डालकर आपका अकाउण्ट ही ब्लॉक करा सकती है । youtube-dl बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है जिसमें आप मनचाहे वेबसाइटों को जोड़ सकते हैं और प्रतिबन्धित वेबसाइटों से भी डाउनलोड कर सकते हैं,आपके नेट की अधिकतम स्पीड पर डाउनलोड होगा ।

इसमें बहुत सारे ऑप्शन हैं जिनकी जानकारी यहाँ मिलेगी =
https://github.com/ytdl-org/youtube-dl/blob/master/README.md
════════════════════════════════
════════════════════════════════
एक समानान्तर पद्धति निम्नोक्त है —

ऊपर नागिन फिल्म का जो लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Su6vKZQl4o0 दिया गया है उसमें दो परिवर्तन करके निम्न लिंक बनाकर ब्राउजर में डालकर एण्टर करें =
http://www.pwnyoutube.com/watch?v=Su6vKZQl4o0

पहला परिवर्तन है https के बदले http ; और दूसरा परिवर्तन है youtube के बदले pwnyoutube जो यूट्यूब या गूगल की कम्पनी नहीं है । ओपेरा ब्राउजर में VPN द्वारा यह करें । अब आपको अनेक ऑप्शन मिलेंगे,जैसे कि वीडियो किस फार्मेट में चाहिये,या केवल ऑडियो चाहिये,या प्रतिबन्धन को बाइपास करके बलपूर्वक डाउनलोड करना है,आदि आदि ।

════════════════════════════════
════════════════════════════════
For free and fair discussions on vedic Astrology, join our VedicAstrologyForum yahoo discussion group which is unrestricted for everyone interested in civilized discussion without personal abuses ; non-astrological topics are discouraged.

OUTDATED : no new discussion there.

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-Noncommercial 2.5 License.