Table of Contents
|
कुण्डली सॉफ्टवेयर इन्सटॉल करने की विधि
1
KUNDALEE डाउनलोड WIKIDOT PAGE लिंक से KundaleeStore फोल्डर को डाउनलोड करके C ड्राइव में कॉपी करें और उसके Included सब−फोल्डर में स्थित दोनों ttf फॉण्ट को राइट−क्लिक करके विण्डो में इन्सटॉल कर दें । C ड्राइव के बदले अन्य किसी पथ में भी KundaleeStore फोल्डर को बाद में रख सकते हैं,किन्तु तब कुण्डली−सॉफ्टवेयर रन करके KundaleeStore फोल्डर का पथ बदलना पड़ेगा ।
२
उसी तरह Kundalee को डाउनलोड करें और मनचाहे ड्राइव में कॉपी करें ।
३
Kundalee फोल्डर में स्थित Phalit.exe को रन करने पर सॉफ्टवेयर कार्य करेगा । इसे अपडेट करने के लिए इस फाइल को डिलीट करके Phalit.7z कम्प्रेस्ड फाइल को डाउनलोड करके एक्सट्रैक्ट करने पर Phalit.kkk मिलेगा जिसका नाम बदल कर Phalit.exe कर दें और Kundalee फोल्डर में रख दें ।
**नीचे दो अनुच्छेद {कुण्डली सॉफ्टवेयर का UPDATE} {डैटाबेस : KundaleeStore} अवश्य पढ़ें । **
════════════════════════════════════
कुण्डली सॉफ्टवेयर का UPDATE
कुण्डली सॉफ्टवेयर PHALIT.EXE update का लिंक
कुण्डली सॉफ्टवेयर का PHALIT.EXE update का लिंक
सौर अर्थात् सूर्यसिद्धान्तीय विकल्प का प्रयोग फलादेश के लिए करें । दृक्−पक्षीय विकल्प का वितरण नहीं किया जाता था,किन्तु २८ अप्रैल २०२३ से दृक्पक्ष का प्रावधान कुण्डली सॉफ्टवेयर में सार्वजनिक कर दिया गया है ।
════════════
ADB पद्धति
C:\KundaleeStore\Records पथ में सारे रेकर्ड वाले फोल्डर रहते हैं,उसी पथ में ADB नाम का एक खाली फोल्डर बना लें,उसमें कभी कोई रेकर्ड अथवा कुछ भी मत रखें ।
रेकर्ड कॉम्बो क्लिक करने पर रेकर्ड के विभिन्न फोल्डर खुलते हैं ।
उनमें से ADB फोल्डर को चुनने पर यह विशाल डैटाबेस नीचे पृथक पृष्ठ में खुलेगा जिसके निचले भाग में क्षैतिज स्क्रॉलबार है जिसे माउस द्वारा टहलाकर समूचा डैटाबेस देख सकते हैं,उसमें वाञ्छित डैटा को माउस क्लिक करने पर वह डैटा खुल जायगा ।
वाञ्छित डैटा जब खुल जायगा तब ADB बटन को क्लिक करने पर जिसकी कुण्डली चुनी गयी थी उसकी जीवनी तभी दिखेगी ।
════
अधिमास सॉफ्टवेयर
निम्न सॉफ्टवेयर पृथक है,इसका “कुण्डली सॉफ्टवेयर” से कोई सम्बन्ध नहीं है,यह अधिमासों (मलमासों) की दीर्घकालीन सूची बनाने के लिए है =
अधिमास का लिंक
════════════════════════════
════════════════════════════
Kundalee सॉफ्टवेयर का जो अपडेट २८ अप्रैल २०२३ को अपलोड किया गया था जिसमें पहली बार इस सॉफ्टवेयर में दृग्गणित,अर्थात् आधुनिक खगोलविज्ञान के दृक्पक्ष,का ऑप्शन सार्वजनिक किया गया था जिसमें NASA के नवीनतम ऐफेमेरिसों और उनपर आधारित स्विस−एफेमेरिस का समावेश है । Kundalee सॉफ्टवेयर का दूसरा नया अपडेट २९ अप्रैल २०२३ को अपलोड किया गया जिसमें ४६ प्रकार के अयनांशों और यूजर अयनांश का प्रावधान है,यूजर अयनांश शून्य रखें तो ट्रॉपिकल गणना होगी । भूपृष्ठीय,सूर्यकेन्द्रिक तथा सूर्यभारकेन्द्रिक ऑप्शन दिये गये हैं,अन्य ग्रहों को केन्द्र मानकर गणना करने का प्रावधान अभी कुण्डली−सॉफ्टवेयर में नहीं है । NASA-JPL के सभी एफेमेरिसों को कुण्डली−सॉफ्टवेयर में सार्वजनिक कर दिया गया है किन्तु उन एफेमेरिसों में सर्वोत्तम DE-441को इस वेबपृष्ठ के नीचे वन−ड्राइव वाले लिंक से डाउनलोड करके दृक् फोल्डर में रखें । स्विस−एफेमेरिस NASA के एफेमेरिसों का ही संक्षिप्त रूप है किन्तु एक विकला के सौंवे अंश के बाद अशुद्धि मिल सकती है जो ज्योतिष हेतु नगण्य है । फलादेश हेतु सूर्यसिद्धान्तीय ऑप्शन का प्रयोग करें,दृक्पक्षीय ऑप्शन ग्रहण जैसी दर्शनीय घटनाओं एवं विभिन्न अनुसन्धानों के लिए है ।
विदिशाकेन्द्रिक मानचित्र
कुण्डली सॉफ्टवेयर के संस्करण−८⋅१⋅३६ में मेदिनी की विदिशाकेन्द्रिक भारत देशचक्र के अन्तर्गत ऑप्शन में दो नये मानचित्र और उनके प्रोग्राम जोड़े गये हें जो सभी राज्यों की सीमाओं तथा अधिकांश जिलों की सीमाओं का रेक्टिलीनियर पैमाने पर अतिशुद्ध मानचित्र हैं । उच्च गणित के सूत्रों द्वारा ये मानचित्र बनाये गये हैं,इनमें नाममात्र की अशुद्धि है ।
रेक्टिलीनियर पैमाने पर शुद्ध मानचित्र मुझे कहीं नहीं मिले जिनमें X एवं Y अक्षों पर विचलन का दूरी से सीधा सम्बन्ध हो,जबकि कम्प्यूटर के पर्दे तथा कागज रेक्टीलीनियर होते हैं ।
इन मानचित्रों पर कुण्डली सॉफ्टवेयर द्वारा सर्वतोभद्रचक्र,कूर्मचक्र आदि की सहायता से भारत के जिला−स्तर के घटनाओं की जाँच और भविष्यवाणी की जा सकती है । रेक्टिलीनियर पैमाने पर शुद्ध मानचित्र मुझे कहीं नहीं मिले जिनमें X एवं Y अक्षों पर विचलन का दूरी से सीधा सम्बन्ध हो,जबकि कम्प्यूटर के पर्दे तथा कागज रेक्टीलीनियर होते हैं ।
════════════════════════════════════════════════
✤✥✦✧✩✪✫✬✭✮✯✰✱✲✳✴✵✶✷✸✹✺✻✼✽✾✿❀❁❂❃❄❅❆❇❈❉❊❋
डैटाबेस : KundaleeStore
कुण्डली−सॉफ्टवेयर को दो भागों में बाँटा गया है,
(1)
सारे डैटाबेसों को KundaleeStore नाम के एक फोल्डर में रखा गया हैजिसे डाउनलोड करके अपने विण्डो सिस्टम वाले कम्प्यूटर के C: ड्राइव में रखें,अन्य किसी पथ में बाद में सॉफ्टवेयर रन करके पथ बदलने के उपरान्त ही रख सकेंगे । KundaleeStore में विश्व का विशालतम स्थान डैटाबेस भी है,उदाहरणार्थ उत्तरप्रदेश के १७१ सहस्र से अधिक स्थान हैं । पहले अपने कम्प्यूटर में दोनों फॉण्ड 1DevMithila.TTF तथा 2DevMithila.TTF इन्सटॉल करना पड़ेगा जो अन−जिप करने के बाद Kundalee\KundaleeStore\Included फोल्डर में मिलेंगे ।
(2)
Kundalee फोल्डर में कुण्डली−सॉफ्टवेयर का EXE Phalit.exe किसी भी ड्राइव या पेनड्राइव से चलाया जा सकता है किन्तु उस ड्राइव में Write-permission होनी चाहिये ।
नेट पर exe फाइल वितरित करने पर वायरस की सम्भावना हो सकती है,यदि आपके कम्प्यूट में पहले से वायरस है,अतः एक्सटेंशन kkk करना सुरक्षा का उपाय है ।
अन्य कोई परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा । इस सॉफ्टवेयर को इन्सटॉल वा सेटअप नहीं करना पड़ता,डाउनलोड करके किसी भी पथ से चलाया जा सकता है । उपरोक्त दोनों फॉण्ट भी स्वतः इन्सटॉल होने के कोड सॉफ्टवेयर में ही है किन्तु माइक्रोसॉफ्ट के दलाल को रकम नहीं देने के कारण इस सॉफ्टवेयर को माउक्रोसॉफ्ट मान्यता नहीं देता जिस कारण के फॉण्ट स्वतः इन्सटॉल करने में माइक्रोसॉफ्ट विण्डो बाधा करता है ।
KundaleeStore फोल्डर के अन्दर DRIK फोल्डर में “स्विस−एफेमेरिस” है किन्तु NASA के नवीनतम ऐफेमेरिसों को इस वेबपृष्ठ के नीचे वाले लिंक से डाउनलोड करके DRIK फोल्डर में कॉपी कर लें । NASA का DE-441 पर्याप्त है,उसका नया संस्करण DE-441 है,तीस सहस्र वर्षों से अधिक के लिए हैं । इससे अधिक शुद्धि DE-430 तथा उसे नये संस्करण DE-440 में है जो केवल आधुनिक युग के लिए है । ज्योतिषीय फलादेश हेतु DE आवश्यक नहीं हैं,उनके ही संक्षिप्त संस्करण “स्विस−एफेमेरिस” में हैं जो KundaleeStore फोल्डर में पहले से मिलेंगे ।
सम्भव हो तो १०० MB से अधिक का रैम−ड्राइव बनाकर उसपर कुण्डली प्रोग्राम रन करें ताकि हार्ड डिस्क की आयु पर प्रभाव न पड़े ।
════════════════════════════════════════════════
✤✥✦✧✩✪✫✬✭✮✯✰✱✲✳✴✵✶✷✸✹✺✻✼✽✾✿❀❁❂❃❄❅❆❇❈❉❊❋
MISC
Shortcut
For creating shortcut at desktop, right-click at desktop and click New > Shortcut > Browse > (.exe फाइल का पथ सहित नाम चुन लें) , and OK.
Then, right-click at that new desktop symbol, and go to Properties > Change Icon > Browse > C:\Kundalee\Phalit.ICO > OK > Apply > OK.
════════════════════════════════════════════════
JHora Download Links
The algorithm of Kundalee was sent to PVR Narasimha Rao (Boston, USA), who integrated it into JHora (till 7.66 version) which has both version : Drik-siddhanta (modern astronomy) and SSS (based on Kundalee). Installing JHora and using SSS is easy, here is the download links to main site of JHora having its full package (47.2 MB) and its update (7.66, do not update to after 7.66):-
JHORA - Full Old Software JHora 7.30 and then UPDATE-7.66 for Suryasiddhanta(Vinay Jha)
JHora's creator is PVR Narasimha Rao, Boston, USA.
.sss should be renamed as .exe after being downloaded, and run.
After installing, goto Preferences>Updates> , and uncheck all buttons if you want to use options as recommended by Vinay Jha in SSS (and never update to later versions), and then Save the Preferences in Jhora. Thereafter,
after installing both files (Full-7.30 and update-7.66 versions) of JHora, select :
'Preferences > Related to Calculations > Set Calculation Options as Recommended by Vinay Jha'
and then SAVE this preference. Never change any setting, and use standard rules of Maharshi Parashara.
════════════════════════════════════════════════
PRINTING horoscopes from Kundalee Software
There is a PRINT button on all useful pages of Kundalee's output. If the printer is online, then it will be printed directly. But page setup and margin settings of various printers are not uniform, hence it may cause problem in some printers. It is better to use Microsoft's Snipping Tool which is freely available at Microsoft Store for licensed users of Windows 11. Then copy screenshots to Ms-Word or Open Office word processor for storing and printing.
Ms-Word-2010 or my Lekhapatta can convert the file into PDF format too. Lekhapatta is included in Kundalee folder.
════════════════════════════════════════════════
For astrological discussions, you can join my Facebook Page :
════════════════════════════════════════════════
कुण्डली सॉफ्टवेयर में अक्षांश और रेखांश कैसे भरें
देश वाले कॉम्बो (दायाँ नीचे) में पहले देश चुने (जैसे कि "India"), डेटाबेस खुलने में कुछ सेकंड लगेंगे, फिर बाईं ओर के निचले कॉम्बो में अपना शहर चुने | आपका स्थान नहीं हो तो आसपास वाला शहर चुने और उसके बाद ऊपर Map2 क्लिक करें, उस शहर वाला नक्शा खुल जाएगा (बशर्ते डाउनलोड करके सही फोल्डर में रखा हो), उसमें अपना शहर या गाँव ढूँढकर क्लिक करें, इन्टरनेट कनेक्शन होगा तो इन्टरनेट नक्शा खुल जाएगा | उसमें बाईं ओर + - चिह्न क्लिक करके वांछित स्थान को बड़ा या छोटा करें और अपने जन्मस्थान को ढूँढे | बड़ा करने पर कमरा तक दिख सकता है | फिर मेरे सॉफ्टवेयर में Map1 क्लिक करके उसमें Get बटन दबाएँ, जन्म वाले कमरे का अक्षांश और रेखांश अपने आप आ जाएगा | फिर जन्म की तारीख और समय बाईं ओर भरें और START क्लिक करें, कुण्डली बन जायेगी |
════════════════════════════════════════════════
NASA-JPL Ephemerides डाउनलोड लिंक
JPL डाउनलोड लिंक
JPL डाउनलोड लिंक
GLOBE 3D (NASA)
२४ घण्टों की सभी १०४ भाव कुण्डलियाँ बनाने का “भावान्त” सॉफ्टवेयर
विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी दिन के २४ घण्टों की सभी १०४ भाव कुण्डलियाँ बनाने का “भावान्त” सॉफ्टवेयर ॥
Bhavaant.7z डाउनलोड लिंक
विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी दिन की षोडशवर्ग कुण्डलियाँ बनाने का “मुहूर्त” सॉफ्टवेयर
२६ सहस्र विश्वप्रसिद्ध लोगों की कुण्डलियों से अपनी कुण्डली की तुलना करने वाला सॉफ्टवेयर
KundaleeCompare.7z डाउनलोड लिंक
- Vinay Jha.
All Advertisements and buttons, if any, in this page are by provider of this free website and are not related with Kundalee Software or me.