Donald Trump

Mrs Hillary Clinton has multiple birth-times floating online and all of them are false, hence I refrained from making a comparative forecast. But Trump's birth-time is accurate and fits well with the chief events of his life.
[I had posted a Hindi message on facebook at 8 am on 8th Nov 2016 (https://www.facebook.com/vinay.jha.906/posts/1337936729550961) in which I endorsed a view of Julian Assange (of Wikileaks) in which he said that Trump has support of the majority of voters but the Establishment is hell bent on getting him defeated. He also said that choosing between Hillary and Trump is like choosing between Cholera and Gonorrhea, to which I added my comment that both are bad diseases but the latter is worse because it carries ignominy as a "bonus".]

Birth Data

Those trying to analyze Donald Trump's horoscope should use following data (Astrodatabank has slight error):
Longitude =73:47:00 W
Latitude = 40:43:11 N

To see it on Wikimapia, go to :
http://wikimapia.org/#lang=en&lat=40.719722&lon=-73.783333&z=14&m=b
You will get to centre of "Jamaica Estates" which lies nearly at the centre of Queens in New York City. Jamaica Estates is his birthplace according to Wikipedia. I do not know the exact location of the building in which he was born.
Recorded birth time was 10:54 am on 14th June 1946.
Since DST = 1 hr was in vogue on that date in NY, without DST use the birth time as 9:54 am (because Kundalee Software does not take into account DST at present ; in near future I will add a feature to get DST automatically for 10 million places in the world).

Most Significant Features Of His Horoscope

The first point to be noted is Panch-Mahā-Purusha yoga (PMPY) in his chart which all astrologers have missed to point out, because they seek only exalted or svagrihi planets for finding PMPY, ignoring the fact that a Rajayoga can also cause PMPY under same circumstances which make up PMPY. Mars as 4L and 5L in Lagna makes an excellent Rajayoga, and such a rajayoga of Mars in Lagna creates PMPY (Ruchaka). BPHS clearly states that PMPY is created when any of five Panchatārā planets (Mars, Mercury, Jupiter, Venus, Saturn) are in Lagna or Kendra and are also strong or in own sign or in exaltation. Mark the word "strong" : does not a raja-yoga fulfills this condition ?
Laghu Parāshari states that planets give their chief fruits during the periods and subs of their relatives. Moon is the closest relative of Mars in this chart because Moon is in the sign of Mars and has 59% fast friendly aspect of Mars ("bhāvesha drishti relation"). Moon is debilitated too, which gives Mars very high degree of control on Moon. Moon's Vimshottari Mahā Dashā (MD) spanned from 6-May-1980 to 18-Jan-1990, which was one of the best periods in his life during which he rose to prominence.
It was followed with the MD of Mars till 2-Nov-1996 in which troubles started due to Chara Kāraka as explained below. Mars has 93% aspect on its own house 4H, hence his main field was real estate during the periods of Moon and Mars. Moon itself has zero aspect on 4H, but being debilitated Moon was itself ineffective and Mars was giving its own fruits during the period of Moon.
Rāhu followed after Mars. Rāhu is in its Moola-Trikona as 7L in 11H. 11H has great Dhana-yoga (wealth), 2L+11L Mercury sitting there in own sign. Mars is in Leo, whose lord Sun is fast friend of Mercury and is closest relative of Mercury too. Hence, Mercury and Mars are friends and relatives, which converts the PMPY into real Estate business producing great wealth. But a very strong Rāhu in 11H creates problems too, because Rāhu is inimical to Mercury.
After 21-Apr-2014, Jupiter's MD period started. Jupiter sitsin 3H which is generally not good, but it gives strength to the native in his endeavors. Jupiter is 5L and 8L, hence both good and bad. But Jupiter is retrograde which incr eases its good or bad attributes, and it is controlled by a very strong 67% bhāvesha-drishti (Lord's Aspect) relation of Mercury which is friendly to Jupiter. Hence, Mercury provides its positive fruits during the period of Jupiter. Mercury has two types of fruits : first type has already been explained above which comes from functional properties of a planet on account of lordships. Second type is Significator (Chara Kāraka). Mercury is 4th Kāraka, which means it is Kāraka of 4H and its sadharmi 10H (see my article on Chara Kāraka at this website). Therefore, the Dhana (wealth) Yoga of Mercury fructifies mainly through Real Estate business and secondarily through Politics (10H).

Among all planets,Jupiter has the highest aspect on 10H of politics, and Jupiter is controlled not only by its lord Mercury which is in its own sign having a great Dhana-yoga by dint of being 2L+11L, but is conjunct with Rāhu in moola-trikona, thereby giving Rāhu also a great influence on Jupiter, as well as lagna-lord Sun also affecting Jupiter positively.

It should be noted that due to Martian influence the MD of Moon was beneficial, but the MD of Mars itself was bad, because just when MD of Mars started in 1990 his business empire started crumbling. It was because Moon being Chara Kāraka of 3H and 11H was conducive for income, esp 11H which has near total aspect of Moon. But Mars is significator of 6H and 8H, hence in spite of PMPY this yoga was not good, esp for wealth and income whose houses received almost zero aspect from Mars.

The strongest bhāva-vargottams is of Mars among the list of all sorts of rāsi-based and bhāva-based vargottamas : in D1-D2-D3-D4 Mars creates Bhāva-vargottama by dint of sitting in Lagna, which is called Vyanjana ("spices) because three vargottamas are effective in Shadvarga (marriage), in Saptavarga (offsprings) and in Dashavarga (Karma, career), which means spicy colourful benefits, and Nāgapushpa vargottama in Shodasha-varga which means odour of a plant of that name signifying fame and glory to the clan. The cumulative fruit of these vargottamas is that the Dhana Yoga became stronger, esp in Real Estates.

Trump had shown political ambitions earlier too, he tried in 2000 presidential elections but backed out ; planets were not conducive then. But it is noteworthy that he did not consider himself to be fit for any post inferior to President of a superpower, which was effect of Mahapurusha Yoga !
Jupiter is the best friend of Mercury in the aspect table and is the closest relative as well having highest aspect. The MD of Mercury elapsed when this native was less than one year old, hence the main fruit of Mercury should come during the best friends and relatives of Mercury : Sun and Jupiter. It was during Sun's MD when Trump started his business ("In 1975 he made his first purchase of a run-down hotel, and began his history of renovations"- ADB tells). And Jupiter's MD pushed him into politics, Jupiter having very high aspects on 9H, 10H and 11H, and Jupiter is Chara Kāraka of 5H and 9H, of popularity and fortune respectively.

Current Chara Kāraka Dasha is of Sun till 2021. Sun is Lagna-lord and relative of yoga givers. Sun is also the Chara Kāraka of 2H of wealth (as well as of 12H, making him extravagant).

Divisionals become important when the Dasha lord in a divisional is very strong. For instance, the current MD lord in D-10 is of Rāhu, starting from 4-July-2013, which is seated in 9H as 5L in its Moola Trikona sign, which gives a powerful political rāja yoga. Moreover, Rahu is conjunct with Jupiter there, hence the malefic aspects of Jupiter are suppressed by the far stronger Rāhu. D9's MD is also of Rāhu which is 9L in 5H, hence making current period highly beneficial for the native. D9 influences all spheres of life because it is related to 9H of Fortune (Dharma).

In VPC-1 (Annual Chart or Varsha-Pravesha Chakra) 9H and 10H are best and strongest, 9H containing rāja-yoga giver Mercury which is 1L+9L and in fast friendly sign of Venus, while Venus sits in 10H in fast-friendly sign of Mercury , both making mutual house exchange relation. Venus is conjunct with Sun also which is 12L causing extravagant expenses on account of politics, but Jupiter in the sign of Sun makes the Vinshottari of Jupiter better by giving it the combined fruit of Mercury and Venus through Sun.

(If planets are weak and results are unclear then Sudarshana Chakra should be used, and if timing of fruits dusing Dashaa is uncertain due to same reason then Ashtaka-Varga should be used. But in this case planets are so strong that merely Lagna0chart gives clear results. Yet, if Sudarshana Chakra is also used, then results will become clearer.)

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

HINDI ( हिन्दी )

हिलैरी क्लिन्टन का जन्मकाल संदेहास्पद है, इन्टरनेट पर उनकी कई कुण्डलियाँ प्रचलित हैं | अतः अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव हेतु डोनाल्ड ट्रम्प से उनकी तुलना करने का मैंने प्रयास भी नहीं किया | किन्तु डोनाल्ड ट्रम्प का जन्मकाल गलत नहीं है, उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं से इसकी जाँच करने पर पूरा मेल बैठता है |
[ फेसबुक पर 8-11-2016 को प्रातः 8 बजे मैंने एक हिन्दी सन्देश पोस्ट किया था (https://www.facebook.com/vinay.jha.906/posts/1337936729550961) जिसमें मैंने विकीलीक्स के प्रमुख जूलियन असान्ज के इस विचार का समर्थन करते हुए उद्धृत किया था कि ट्रम्प को बहुमत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है किन्तु सत्ताधारी वर्ग उनको जीतने नहीं देगा इसका शपथ खाए हुए है | जूलियन असान्ज ने यह भी कहा था कि हिलैरी और ट्रम्प के बीच चुनाव करने का अर्थ है हैजा और सुजाक के बीच चुनाव करना (उन्होंने सुजाक नहीं, गोनोरिया कहा था), जिसपर मैंने अपनी ओर से जोड़ दिया था कि दोनों बुरे रोग हैं किन्तु हैजा अर्थात ट्रम्प कम बदनाम है, अर्थात ट्रम्प बेहतर हैं |]

जन्म के आँकड़े

डोनाल्ड ट्रम्प की कुण्डली की जाँच के इच्छुक लोगों को निम्न आंकड़ों का प्रयोग करना चाहिए :
रेखांश =73:47:00 पश्चिम
अक्षांश = 40:43:11 उत्तर
इस स्थल को देखने के लिए इन्टरनेट पर (विकिमैपिया के) निम्न पते पर जाएँ :-
http://wikimapia.org/#lang=en&lat=40.719722&lon=-73.783333&z=14&m=b
वहाँ आप "जमैका एस्टेट्स" मोहल्ले के केन्द्र को देखेंगे, जो न्यूयॉर्क नगर के क्वीन्स के केन्द्र से सटा हुआ है | विकिपीडिया के अनुसार "जमैका एस्टेट्स" ही डोनाल्ड ट्रम्प का जन्मस्थान है | उस मोहल्ले में किस भवन में उनका जन्म हुआ था यह मुझे पता नहीं है (मैंने प्रयास भी नहीं किया, क्योंकि छोटा मोहल्ला है)|
जन्मकाल है 14 जून, 1946 , प्रातः 10:46 बजे |
उस दिन DST (डे-लाइट सेविंग टाइम) एक घंटा का था, अतः DST को अनदेखा करें तो जन्मकाल प्रातः 9:54 बजे था | कुण्डली सॉफ्टवेयर में DST का प्रावधान नहीं है, अतः उसमें जन्मकाल 9:54 दर्ज करना चाहिए (निकट भविष्य में लगभग एक करोड़ स्थानों का विस्तृत आंकड़ा मैं कुण्डली सॉफ्टवेयर में जोड़ने जा रहा हूँ जिसमें DST का प्रावधान है)|

ट्रम्प की कुण्डली के प्रमुक्ष लक्षण

डोनाल्ड ट्रम्प की कुण्डली का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है मंगल का रूचक "पञ्च-महापुरुष योग" (PMPY) जिसे ज्योतिषियों ने अनदेखा किया क्योंकि PMPY खोजने में वे लोग केवल स्वगृही और उच्च ग्रहों को ही मान्यता देते हैं और इस तथ्य को अनदेखा करते हैं कि सामान परिस्थिति में राजयोग-कारक ग्रह भी PMPY बना सकता है | चौथे और पांचवे भावों का स्वामी मंगल हो तो उत्तम राजयोग बनाता है, और ऐसा मंगल यदि लग्न में बैठे तो रूचक "पञ्च-महापुरुष योग" बनाता है | BPHS (बृहत्-पराशर होराशास्त्र) का स्पष्ट कथन है कि पञ्च-तारा ग्रहों (मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि) में से कोई भी यदि लग्न या केन्द्र में हो और सबल या स्वगृही या उच्च में भी हो तो PMPY बनाता है | "सबल" शब्द पर ध्यान दें, क्या 'राजयोग' सबल होने की शर्त को पूरा नहीं करता ?

लघु पराशरी का कथन है कि ग्रह अपने सम्बन्धी की दशा और अन्तर्दशाओं में अपना मुख्य फल देते हैं | इस कुण्डली में मंगल का निकटतम सम्बन्धी चन्द्रमा हैं, क्योंकि चन्द्रमा मंगल की राशि में हैं और मंगल की चन्द्र पर 59% अतिमित्र दृष्टि है ('भावेश दृष्टि सम्बन्ध")| चन्द्रमा नीचस्थ भी हैं, जिस कारण चन्द्रमा पर मंगल का अत्यधिक नियंत्रण है | चन्द्रमा की विंशोत्तरी महादशा (MD) 6 मई 1980 से 18 जनवरी 1990 तक थी, जो उनके जीवन के सर्वोत्तम कालों में से थी जिस दौरान वे उच्च स्थिति तक पँहुचे |

चन्द्रमा के बाद मंगल की महादशा 2 नवम्बर 1996 तक थी जिसमें चर-कारक के कारण संकट आरम्भ हुए जैसा कि नीचे वर्णित है | मंगल का अपने स्वगृह चतुर्थ-भाव पर 93% दृष्टि है, जिस कारण भूमि-भवनादि ही चन्द्रमा और मंगल के कालों में उनकी गतिविधि का मुख्य क्षेत्र रहा | चतुर्थ भाव पर चन्द्रमा की शून्य दृष्टि है, किन्तु नीच होने के कारण चन्द्रमा स्वयं निष्प्रभावी थे जिस कारण चन्द्रमा की दशा में मंगल अपना फल दे रहे थे |

मंगल के बाद राहू की महादशा थी जो अपने मूलत्रिकोण में सप्तमेश होकर आयभाव में हैं | आयभाव में जबरदस्त धनयोग है : द्वितीयेश और एकादशेश होकर स्वगृही बुध वहाँ अपनी राशि में बैठे हैं | लग्न में मंगल सिंह राशि में हैं जिसके स्वामी सूर्य बुध के अतिमित्र और बुध के निकटतम सम्बन्धी होकर उनके साथ बैठे हैं | इस प्रकार मंगल और बुध परस्पर मित्र तथा सम्बन्धी हैं, जिस कारण पञ्च-महापुरुषयोग में भूमि-भवन के कारोबार द्वारा अपार धन कमाने का योग भी जुड़ गया है, किन्तु आयभाव में बलवान राहू समस्या भी उत्पन्न कर रहा है क्योंकि राहू बुध के शत्रु हैं |

21 अप्रैल 2014 के बाद बृहस्पति की महादशा आरम्भ हुई | बृहस्पति तृतीय भाव में हैं जहाँ बृहस्पति सामान्यतः अच्छे नहीं माने जाते, यद्यपि वहाँ रहने से बृहस्पति जातक को पराक्रमी बनाते हैं | बृहस्पति पञ्चमेश और अष्टमेश हैं, अतः शुभ और अशुभ दोनों हैं | बृहस्पति वक्री भी हैं जिस कारण बृहस्पति के शुभ और अशुभ दोनों फलों का बल बढ़ गया | बृहस्पति पर बुध की अत्यधिक 67% मित्रवत भावेश-दृष्टि है, अतः बृहस्पति की दशा में बुध अपना शुभ फल प्रदान करते हैं | बुध के फल दो प्रकार के हैं — प्रथम प्रकार है भावफल-भावेशफल का प्रकार्यात्मक (functional) मिश्रित फल जो ऊपर वर्णित है | दूसरा फल है चर कारक का | बुध चतुर्थ कारक है, अर्थात चतुर्थभाव और उसके सधर्मी दशम-भाव के कारक हैं (इस विषय पर चर-कारक विषयक मेरा लेख इसी वेबसाईट पर पढ़ें)| अतः बुध के कारण जो धनयोग है वह मुख्यतः भूमि-भवन के कारोबार से, और उसके बाद दशम भाव के विषय (राजनीति) के माध्यम से फल देता है |

सभी ग्रहों में बृहस्पति की दृष्टि राजनीति के दशम भाव पर सर्वाधिक है, और बृहस्पति पर न केवल बुध का नियंत्रण है जो द्वितीयेश तथा एकादशेश होकर एकादश भाव में स्वगृही होने के कारण सबल धनयोग बनाता है, बल्कि बृहस्पति पर बुध की युति में बैठे राहू का भी प्रभाव है जो अपने मूलात्रिकों में हैं, और बृहस्पति पर लग्नेश सूर्य का भी प्रभाव है जो बुध की युति में हैं |

ध्यातव्य है कि मंगल के प्रभाव के कारण चन्द्रमा की दशा शुभ थी, किन्तु स्वयं मंगल की महादशा अशुभ रही : जैसे ही 1990 में मंगल की महादशा आरम्भ हुई उनका कारोबार ध्वस्त होने लगा | कारण यह था कि तृतीय और एकादश भावों के कारक होने के कारण चन्द्रमा आमदनी के लिए शुभ थे, आयभाव पर चन्द्रमा की लगभग पूर्ण दृष्टि थी | किन्तु मंगल षष्ठ एवं अष्टम भावों के कारक होने के पञ्च-महापुरुष योग के बावजूद अशुभ रहे, खासकर धन और आय के लिए क्योंकि उन भावों पर मंगल की लगभग शून्य दृष्टि थी |

वर्गोत्तम की सूची में सबसे बलवान वर्गोत्तम मंगल का ही है : प्रथम-द्वितीय-तृतीय एवं चतुर्थ वर्गों में मंगल लग्नस्थ होने के कारण भाव-वर्गोत्तम बनाते हैं जो षड्वर्ग , सप्तवर्ग और दशवर्ग में व्यंजन तथा षोडशवर्ग में नागपुष्प नाम का भाव-वर्गोत्तम है | व्यंजन का फल है षड्वर्ग (विवाह), सप्तवर्ग (संतति) और दशवर्ग (कर्म) में नानाविध मसालों के संयोग से सतरंगी लाभकारी गतिविधियाँ , तथा षोडशवर्ग में नागपुष्प का अर्थ है वंश-परम्परा में नागपुष्प की भांति सुकीर्ति की सुगन्ध ! इन चार में से तीन वर्गोत्तमों में केन्द्रेश-त्रिकोनेश का राजयोग भी है जिस कारण तीन वर्गोत्तमों में पञ्च-महापुरुष योग भी है ! इस सभी वर्गोत्तमों का सम्मिलित फल यह है कि भूमि-भवन के कारोबार से धनयोग का बल और भी बढ़ गया |

ट्रम्प ने पहले भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा दिखाई थी : 2000 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रयास किया किन्तु पीछे हट गए ; उस समय ग्रह वैसे नहीं थे | किन्तु राष्ट्रपति से नीचे के पदों पर उनकी दृष्टि ही नहीं थी, यह महापुरुष योग का परिणाम था !

दृष्टि-चक्र में बुध के सबसे अच्छे मित्र और सम्बन्धी बृहस्पति हैं जिनपर बुध की सर्वाधिक दृष्टि है | जातक एक वर्ष के भी नहीं थे जब बुध की महादशा बीत गयी, अतः जातक के व्यस्क जीवन में बुध का मुख्य शुभ फल बुध के सर्वोत्तम मित्रों और सम्बन्धियों की दशाओं में मिलना चाहिए : सूर्य और बृहस्पति | सूर्य की महादशा में ट्रम्प ने अपना नया कारोबार आरम्भ किया ("In 1975 he made his first purchase of a run-down hotel, and began his history of renovations"- Astrodatabank का कहना है)| और बृहस्पति की महादशा ने ट्रम्प को राजनीति में धकेला, क्योंकि नौवें, दसवें और ग्यारहवें भावों पर बृहस्पति की अधिक दृष्टि है, तथा बृहस्पति पञ्चम एवं नवम के चर कारक हैं जो लोकप्रियता एवं भाग्य के भाव हैं |

वर्तमान में सूर्य की चर-कारक-दशा 2021 ईस्वी तक चल रही है | सूर्य लग्नेश हैं और राजयोग-कारक ग्रहों के सम्बन्धी हैं | सूर्य धनभाव और व्ययभाव के चर-कारक हैं (व्ययभाव के कारक होने के कारण वे बहुत खर्चीले हैं)|

वर्ग-कुण्डलियों का महत्त्व तब बहुत बढ़ जाता है जब किसी वर्ग-कुण्डली में वर्त्तमान दशाकारक ग्रह बहुत बली हो | उदाहरणार्थ, दशमांश वर्ग (D-10) में अभी राहु की विंशोत्तरी महादशा 4 जुलाई 2013 से चल रही है | दशमांश वर्ग में राहु पंचमेश होकर नवम में मूलत्रिकोणस्थ हैं, जो अत्यधिक बलवान राजनैतिक राजयोग प्रदान करता है | वहाँ राहु के साथ बृहस्पति भी हैं, अतः बृहस्पति के अशुभ लक्षणों को बलवान राहु दबा रहे हैं |

नवांश वर्ग (D-9) में भी राहु की ही महादशा चल रही है जो नवमेश होकर पञ्चम में हैं, अतः वर्त्तमान दशा जातक के लिए बहुत शुभ है | नवांश वर्ग जीवन के हर विषय पर प्रभाव डालता है क्योंकि इसका सम्बन्ध भाग्य (धर्म) के नवम भाव से है |

वर्ष-कुण्डली में नवम और दशम भाव सर्वोत्तम हैं | नवम भाव में लग्नेश और दशमेश बुध राज-योगकारक होकर अतिमित्र शुक्र की राशि में बैठे हैं, जबकि दशम में अतिमित्र बुध की राशि में शुक्र बैठे हैं, जो स्थान-परिवर्तन योग है | शुक्र द्वादशेश सूर्य से युक्त हैं, अतः राजनीति में अत्यधिक खर्च करा रहे हैं, किन्तु सूर्य की राशि में बैठे बृहस्पति को सूर्य के माध्यम से बुध-शुक्र के सम्मिलित फल का भी लाभ मिल रहा है जिसका प्रभाव बृहस्पति की वर्त्तमान विंशोत्तरी दशा पर भी पड़ रहा है |

(ग्रह निर्बल हों और फल अस्पष्ट हो तब सुदर्शन चक्र का प्रयोग करना चाहिए, और दशाफल अनिश्चय हो तब अष्टक-वर्ग का प्रयोग करें, किन्तु इस मामले में ग्रह इतने बलवान हैं के केवल लग्न-कुण्डली ही पर्याप्त है; फिर भी सुदर्शन चक्र का प्रयोग करने से फल और भी स्पष्ट हो जाएगा )|
VJ

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-Noncommercial 2.5 License.