Devanagari Typist

देवनागरी डिजिटल कीबोर्ड

इस पृष्ठ के नीचे FILES टैब को क्लिक करने पर devnagari.kkk नाम का फाइल दिखेगा जिसे डाउनलोड करने पर नाम बदलकर devnagari.exe कर दें और विण्डो कम्प्यूटर के किसी भी पथ में रख लें । इसको रन करते ही कम्प्यूटर के सभी प्रोग्रामों के लिए डिफॉल्ट कीबोर्ड बदलकर प्रोफेशनल टाइपिस्टों वाले मैकेनिकल टाइपरायटर वाले लेआउट का देवनागरी कीबोर्ड बन जायगा,जैसा कि मेरे “लेखपट्ट” एप्प में है । मैंकेनिकल टाइपरायटर में बहुत कम बटन होते हैं जिस कारण कई चिह्न टाइप नहीं हो पाते । कुछ चिह्नों के लिए की−कम्बीनेशन बदलना अनिवार्य था । ऐसे विशिष्ट कीबोर्ड के Keys निम्न हैं =

Alt s= ो
Alt d = ौ
Ctrl Alt a = ँ
Alt v = आ
Alt b = ई
Alt m =ऊ
Alt -=ऌ
Alt ,=ऐ
Alt o=ओ
Alt u=औ
Alt k=ङ
Alt c=ञ
Ctrl Shift a =॥
Alt a = ॐ
Alt e = ॢ

Shift \ = द्य
\ = ?
Alt j = ॠ
Alt l = ॡ
Alt 1 = ॑ svarita
Alt 2 = ॒ anudaatta
Alt 3 = ॓
Alt 4 = ॔
Alt 5 = ऽ avagraha
Alt 6 = ॢ
Alt 7 v ॣ
Alt 8 = ॄ
Win w = write.exe
Win n = notepad.exe
Win k = Z:\\Kundalee\\phalit.exe
Win v = https://www.facebook.com/vinay.jha.906/
Ctrl Esc = Close this "देवनागरी.exe" program.

Ctrl Esc को याद रखें वरना प्रोग्राम बन्द नहीं होगा और तब बन्द करने के लिए टास्क मैनेजर खोलकर देवनागरी.exe को राइट क्लिक करके बन्द करना पड़ेगा । इसे बन्द करते ही आपका डिफॉल्ट कीबोर्ड पुनः कार्य करने लगेगा ।
"देवनागरी.exe" program द्वारा फेसबुक से लेकर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक्सेल आदि कम्प्यूटर के सभी प्रोग्रामों पर देवनागरी में सीधे टाइप कर सकते हैं । देवनागरी.exe को टास्क बार में रखने पर वहाँ से इसे झट रन कर सकते हैं और Ctrl Esc द्वारा झट बन्द कर सकते हैं ।

KEY COMBINATIONS

जब कीबोर्ड के दो KEY मिलकर एक चिह्न बनायें तो उन दोनों को KEY COMBINATION कहते हैं । इसमें ध्यान इतना रखना है कि पहला KEY दबाने पर बिना उठाये ही दूसरा KEY दबाना है =
( उदाहरण =v को दबाने पर “अ” टाइप होगा,किन्तु तभी जब v को दबाने के पश्चात छोड़ा जाय । परन्तु v को दबाकर झट से देवनागरी आकार “ा” के लिए “k” को भी दबाकर छोड़ें तो vk मिलकर “आ” बनेंगे । इसी प्रकार एक साथ दो KEY जुड़ें तो KEY COMBINATION कहलाते हैं । KEY COMBINATION उन चिह्नों के लिए हैं जिनके लिए कीबोर्ड पर कोई एक बटन सम्भव न हो ।)

v k = आ
b f = ई
b h = ई
b z = ई
m q = ऊ
m w = ऊ
, s = ऐ
v o = ओ
v u = औ
w a = ँ
_ ` = ॠ
y ` = ऌ
k w = ॉ

Extra Keys

उपरोक्त KEY COMBINATIONS पद्धति द्वारा ही z के साथ १ से १० एवं फिर a से r तक २८ अतिरिक्त चिह्न जोड़े गये हैं जो देवनागरी में भी अब प्रयुक्त होते हैं,जैसे कि कोष्ठक,पंक्चुएशन चिह्न,गणितीय चिह्न आदि ।

चेतावनी

विण्डो सिस्टम कई बार Ctrl के साथ a z c v का प्रयोग करने पर झूठी चंतावनी देगा,उसे NO कहकर अनदेखा करें । जैसे कि Ctrl के साथ v पेस्ट के लिए है ।
अथवा माउस राइट क्लिक द्वारा पॉपअप मीनू द्वारा भी कॉपी पेस्ट आदि कर सकते हैं ।

पारम्परिक मैकेनिकल टाइपरायटर का कीबोर्ड लेआउट

(पारम्परिक मैकेनिकल टाइपरायटर पर जिन देवनागरी चिह्नों के लिए कोई एक KEY सम्भव न हो उनके लिए विधि ऊपर है ।)

LOWER CASE :-
ृ १ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ ० ⋅ =
ु ू म त ज ल न प व च ख् ,?
ं े क ि ह ी र ा स य श्
्र ग ब अ इ द उ ए ण् ध्
UPPER CASE :-
् ! ⁄ रु + ः ‘ − ’ ; द्ध ऋ ़
फ ॅ म् त् ज् ल् न् प् व् च् क्ष् द्व द्य
। ै क् थ् ळ भ् श्र ज्ञ स् रू ष्
र् ग् ब् ट ठ छ ड ढ झ घ्

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-Noncommercial 2.5 License.