Best Devanagari Font

Best Devanagari Font ( सर्वोत्तम देवनागरी फॉण्ट )

(इसका कुण्डली सॉफ्टवेयर से कोई सम्बन्ध नहीं है |) गूगल ड्राइव में इस फॉण्ट का डाउनलोड लिंक है :—
DevNagaree_Font_and_AutoCorrectMacro
There is one TTF (true type font) font plus one MACRO for Microsoft-WORD, both compressed into a single RAR file. Use WINRAR to uncompress. this font DevNagri.ttf can be used for complete Devanagari including joint glyphs besides Vedic and many mathematical symbols. This font was finalized in 2004, but in 2018 it was re-made, without any modification, in a better software for its future conversion into UNICODE font.

दो फाइल कॉम्प्रेस करके एक ही DevMithilaFont.rar फाइल में अपलोड किये गए हैं, उसे डाउनलोड करने के बाद WINRAR प्रोग्राम द्वारा uncompress कर लें, फिर फॉण्ट के फाइल 1DevMithila.ttf को right क्लिक करने पर "Install" आप्शन आयेगा, उसे क्लिक करने से फॉण्ट इनस्टॉल हो जाएगा | फिर माइक्रोसॉफ्ट के WORD या अन्य प्रोग्रामों में प्रयोग करें |
देवनागरी में इतने अधिक संयुक्ताक्षर हैं कि अन्य किसी एक फॉण्ट में सारे चिह्न नहीं मिलते थे जिस कारण टाइपिंग करने में बहुत कठिनाई होती थी, अलग-अलग फोन्ट्स से चिह्न लेकर टाइप करना पड़ता था जिस कारण फाइल बाँटने में समस्या होती थी — उस फाइल में प्रयुक्त सारे फोन्ट्स भी लेने वाली के कम्प्यूटर में इनस्टॉल करने पड़ते थे जिसके लिए कई बार लोग तैयार ही नहीं होते थे |

देवनागरी में ऑटो-करेक्ट प्रोग्राम

संयुक्ताक्षर त्यागकर हलन्त या आधे व्यंजनों से काम चलाया जाय तो तेजी से टाइपिंग सम्भव है | सामान्य कार्यों के लिए तो ठीक है किन्तु संस्कृत में इसे अशुद्ध माना जाता है, संयुक्ताक्षरों का प्रयोग अनिवार्य है, खासकर वैदिक मन्त्रों या अवैदिक तान्त्रिक मन्त्रों में |
अतः एक मैक्रो (Macro) प्रोग्राम भी बनाया जो DevCorr.txt नाम से इसी rar फाइल में संलग्न है जो केवल उपरोक्त फॉण्ट के लिए ही कारगर है (क्योंकि अन्य फोन्ट्स में इतने चिह्न हैं ही नहीं)| इसे प्रयोग में लाने की विधि निम्न है :—
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई खाली नया फाइल खोल लें | ऊपर VIEW मेनू में "MACRO" के तीर पर क्लिक करके "Record Macro" चुन लें, नया मैक्रो आरम्भ करने का डायलाग बॉक्स खुलेगा, उसमें नाम Macro1 होगा जिसे बदलकर "DevCorr" (देवनागरी करेक्शन) कर दें और फिर वहीं "कीबोर्ड" के चिह्न को क्लिक करें, जो बॉक्स खुलेगा उसमें "Press new shortcut key" के नीचे माउस-कर्सर को रखकर एक साथ ये दो बटन कम्प्यूटर के कीबोर्ड पर दबा दें : "Alt" और "1", फलस्वरूप "Alt+1" आयेगा, फिर "Assign" दबा दें और उस बॉक्स को close कर दें, उसके बाद अन्य कोई गतिविधि न करें (वरना वह भी रिकॉर्ड हो जायेगी और मैक्रो बेकार हो जाएगा) और पुनः VIEW मेनू में "MACRO" के तीर पर क्लिक करके "Stop Recording" को क्लिक करें | उसके बाद पुनः VIEW मेनू में "MACRO" के तीर के ऊपर वाले हिस्से पर क्लिक करके अभी रिकॉर्ड किये हुए "Macro1" चुने और "Edit" बटन दबाएँ, उस मैक्रो का प्रोग्राम कोड एक नए window में खुल जाएगा जिसका शीर्षक होगा :
Microsoft Visual Basic for Applications - Normal - [New Macros (Code)]
उसमें निम्न खण्ड ढूँढे :

Sub Macro1()
'
' Macro1 Macro
'
'
End Sub

इसमें ' Macro1 Macro वाले लाइन को डिलीट कर दें, अन्य कोई छेड़छाड़ न करें | अब DevCorr.txt को नोटपैड में खोलकर उसके पूरे contents को कॉपी करके उसी डिलीट किये हुए लाइन (' Macro1 Macro) के खाली स्थान पर पेस्ट कर दें और वहीं ऊपर फाइल मेनू में "Save Normal" का बटन दबा दें | अब Microsoft Visual Basic for Applications के Window को बन्द कर दें | आपका मैक्रो तैयार हैं | आपने कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कर ली, Visual Basic की कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में !! बिना सोचे समझे इसका प्रयोग मत करें, कम्प्यूटर खराब हो सकता है |
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुलने वाले किसी भी नए या पुराने फाइल में अब इस मैक्रो का प्रयोग कर सकते हैं | विधि बहुत आसान है | कोई फाइल खोलकर उसमें केवल मुख्य कीबोर्ड द्वारा 1DevNagari.ttf फॉण्ट में फटाफट हिन्दी टाइप करें, बिना संयुक्ताक्षर इन्सर्ट किये | जैसे कि "संयुक्त" शब्द में आधा "क" के साथ अथवा हलन्त वाले "क्" के साथ "त" आपने टाइप किया है तो उस शब्द या उस पैराग्राफ को सेलेक्ट कर लें और एक साथ "Alt" और "1" दोनों बटन दबा दें, स्वतः "क्त" अथवा "क् के साथ त" हट जाएगा और देवनागरी का संयुक्ताक्षर वहाँ टपक जाएगा जो अभी इस लेख में दिखाना भी सम्भव नहीं है क्योंकि इन्टरनेट पर जो यूनिकोड फॉण्ट माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने स्वीकृत कर रखा है उसमें वह संयुक्ताक्षर है ही नहीं |
1DevNagari.ttf फॉण्ट यूनिकोड नहीं है, अतः ईमेल या फेसबुक जैसे किसी इन्टरनेट प्रोग्राम में इसका प्रयोग सम्भव नहीं है, इसका फोटो या PDF फाइल ही इन्टरनेट पर प्रयुक्त हो सकता है | किन्तु वर्ड प्रोसेसर में 1DevNagari.ttf संसार का सर्वोत्तम हिन्दी फॉण्ट है जिसकी पहली खूबी यह है कि एक ही फॉण्ट में सारे संभावित संयुक्ताक्षर मिल जायेंगे (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में "इन्सर्ट सिंबल" खोलकर देख सकते हैं), साथ ही वेदपाठ में प्रयुक्त सारे गूढ़ चिह्न भी मिलेंगे, और कई अतिरिक्त गणितीय एवं अन्य चिह्न भी हैं | दूसरी खूबी है कि उपरोक्त मैक्रो द्वारा तीव्र गति से विशुद्ध टाइपिंग कर सकते हैं | तीसरी खूबी यह है कि इसके सारे चिह्न पूरे स्क्रीन पर बड़ा करके मैकेनिकल ड्राइंग के नियमों के अनुसार पूरी सावधानी के साथ बनाए गए हैं, चिह्न के हर लकीर की मोटाई एक सामान है ताकि 3D या WordArt में सौन्दर्य अधिकतम सम्भव हो और छपाई करते समय चिह्न के हर भाग पर पूरी स्याही लगे | कलात्मक उपयोग के लिए, जैसे कि पुस्तकों के मुखपृष्ठ या बैनर आदि एवं हेतु वर्ड-आर्ट में इसके प्रयोग से बड़े ही सुन्दर शीर्षक बनते हैं |
-VJ

Unless otherwise stated, the content of this page is licensed under Creative Commons Attribution-Noncommercial 2.5 License.