जन्म के आँकड़े Birth data
जन्मस्थान Place of Birth (POB) : खेरा, सिवानी, हिसार, हरियाणा Khera, Siwani, Hariyana
रेखांश Longitude 75:39:17
अक्षांश Latitude 28:54:11
जन्मदिन Date of Birth (DOB) : 16 Aug 1968
जन्मकाल Time of Birth (TOB) : 07:30 (Saptarshi-Astrology के एक लेखक का कथन है कि अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं यह समय उनको दिया था, जाँच में यह काल जीवन की घटनाओं से भी मेल खाता है; किन्तु हाल में किसी अज्ञात स्रोत से जन्मकाल 23:46 IST का प्रचार होने लगा है जो जीवन की प्रमुख घटनाओं से मेल नहीं खाता)
कुण्डली का विश्लेषण
ऐसी गन्दी कुण्डली मैंने जीवन में कभी नहीं देखी, नवांश-वर्ग में लग्न एवं सात ग्रह राक्षस-नवांश में बैठे हैं और शेष दो ग्रह दुष्ट भावों में बैठे हैं ! हिटलर की कुण्डली में भी पाँच ग्रह ही राक्षस नवांश में थे, किन्तु कुल पाँच ग्रह उच्चस्थ, मूलत्रिकोणस्थ या स्वगृही थे जिस कारण उन ग्रहों की दशा में चक्रवर्ती योग रहा | भारत का सौभाग्य है कि अरविन्द केजरीवाल की कुण्डली में केवल मंगल राजयोगकारक है जिसकी महादशा उसकी अल्पावस्था में ही बीत गयी, अतः देश बच गया, वरना आठ राक्षस नवांशों वाके नेता ने देश की कैसी गत बनायी होती यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं !
इसके अलावा एक और उल्लेखनीय बात है | पराशर-होराशास्त्र के अनुसार 6-7-8 भावों में जैसे ग्रह (छायाग्रहों को छोड़कर) होते हैं वैसे लोक में मनुष्य मृत्यु के पश्चात जाता है | इनकी कुण्डली में केवल शनि वहाँ है, अतः शनि के लोक में ये जायेंगे — नरक | इसका अर्थ यह हुआ कि अत्यधिक पापकर्म करेंगे, तभी न नरक जायेंगे !
-VJ